MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदल गया हैं. मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश पड़ने की संभवाना जताई गई है.
वहीं, कई जिलों में आज दिन भर बादल छाए रहें. ऐसे में लोगों को दोपहर के समय ठंड से राहत मिलेगी. हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंड अभी भी महसूस हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 19 फरवरी से अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मुरैना, श्योपुर कलां और भिंड में बादल छाए रहेंगे, जबकि 20 फरवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा मुरैना और भिंड में तेज बारिश हो सकती है. हालांकि, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर कलां में गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने के अनुमान हैं.
साथ ही 21 फरवरी को ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड में गरज-चमक की संभावना है, जबकि प्रदेश की राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे. अगर 22 फरवरी की बात करें तो इस दिन ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, शिवपुरी और श्योपुरकलां में गरज-चमक के साथ बादल छाए रहेंगे.
रविवार को कैसा रहा मौसम का हाल-
अगर हम बीते दिन रविवार की बात करें तो धार प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दमोह में तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा. रतलाम, नर्मदापुरम में तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस, मंडला में तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, गुना में 32.7 डिग्री सेल्सियस, बैतूल में तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस, सिवनी में पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में पारा 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम रीवा में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि नौगांव में 10.6 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 10.8 डिग्री सेल्सियस, पंचमढ़ी में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.