MP: सरकार गिराने के लिए भी जासूसी से इनकार नहीं किया जा सकता: कमलनाथ   " गणेश पाण्डेय "  


स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल:  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने गैर कानूनी ढंग से जासूसी कर कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार को गिराने..

MP: सरकार गिराने के लिए भी जासूसी से इनकार नहीं किया जा सकता: कमलनाथ   " गणेश पाण्डेय "   भोपाल:  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने गैर कानूनी ढंग से जासूसी कर कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार को गिराने का काम किया. मप्र में भी सरकार गिराने के लिए जासूसी किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता. नाथ ने बताया कि बेंगलूर में कांग्रेस विधायक होटल के सर्वेंट के फोन से बातचीत किया करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में विधायकों को खरीदने का काम मोदी सरकार कर रही है. इस कांड से हमारे अधिकारों पर सबसे बड़ा हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पिछले कुछ दिनों में सामने आया है और अगले 15 दिनों में यह मामला और गरमाएगा. उन्होंने कहा कि पेगासस मामले का खुलासा कांग्रेस ने नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने किया है.   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 2017 में इजरायल के दौरे पर गए थे. पेगासस जासूसी भी 2017 और 2018 में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मोबाइल फोन कंपनियों के जरिए लाखों लोगों की निगरानी की गई है. नाथ ने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जस्टिस से कराने की मांग की और कहा कि सरकार विपक्षी नेताओं को विश्वास में ले. उन्होंने कहा कि जांच करने वाला जस्टिस भी वैसा होना चाहिए, जिसकी पहले से जासूसी न की गई हो.   शिवराज कांग्रेस की नहीं, अपनी चिंता करें :   पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की नहीं बल्कि अपनी चिंता करें. उन्होंने जासूसी कांड को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला. यही वजह है कि शिवराज सिंह चौहान को नरेंद्र मोदी के बचाव में उतरना पड़ा. वे एक बार मोदी जी से पूछ लें कि क्या मैं विधानसभा में एफिडेविट दे दूं कि सरकार ने जासूसी नहीं कराई. इससे साफ पता चलता है कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है.   ई-टेंडर घोटाले को दबा दिया गया :     ई-टेंडर घोटाले को लेकर कहा कि शिवराज सरकार ने जांच ईओडब्ल्यू (राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) को दी थी. लेकिन साथ में यह कह दिया कि घोटाले को दबाकर रखना. सात टेंडरों की रिपोर्ट आई तो पता चला कि 90 से ज्यादा टेंडरों में गड़बडि़यों हुई है. तब मैंने कहा था कि सभी टेंडरों की जांच करो. लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने सरकार गिरा दी.   मैं मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा :   कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने जाने की चर्चाओं पर कमलनाथ ने कहा कि पार्टी मुझे कोई भी जिम्मेदारी दे. लेकिन मैं मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा. प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकमान से चर्चा करके ही फैसला लिया जाएगा. उप चुनाव के बारे में कमलनाथ ने कहा कि खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा.