मिन्टो हॉल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर होने की अधिसूचना जारी


स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 26 नवम्बर को उक्त हॉल में आयोजित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में यह नया नामकरण करने की घोषणा की थी।

भोपाल। राज्य सरकार ने भोपाल में स्थित पुरानी विधानसभा के मिन्टो हॉल का नामकरण कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर कर दिया है। इस संबंध में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने  अधिसूचना जारी कर दी।

उल्लेखनीय है कि इस हॉल का आधिपत्य पर्यटन निगम के पास है तथा इसकी रुफटाप पर उसका बार सह रेस्टोरेंट भी संचालित होता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 26 नवम्बर को उक्त हॉल में आयोजित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में यह नया नामकरण करने की घोषणा की थी।