चार साल बाद वन विभाग के भृत्य को इलाज की राशि मंजूर हुई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राशि को मंजूर कराने के लिये संभागायुक्त की अध्यक्षता वाली समिति, चिकित्सा शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं अंत में वन मंत्री तक फाईल गई..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग के दक्षिण बैतूल सामान्य वनमंडल में पदस्थ भृत्य मोहनलाल प्रधान ने चार साल पहले 18 मई 2020 से 26 मई 2020 तक राज्य के बाहर गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल सेंटर पाईंट हास्पिटल नागपुर अपनी पेनक्रिया संबंधी गंभीर बीमारी का इलाज कराया था जिस पर 3 लाख 28 हजार 244 रुपयों का व्यय आया था। परन्तु चार साल तक चली लम्बी जद्दोजहद के बाद अब उसे यह राशि स्वीकृत की गई है जिसके लिये कैबिनेट तक जाना पड़ा। इस राशि को मंजूर कराने के लिये संभागायुक्त की अध्यक्षता वाली समिति, चिकित्सा शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं अंत में वन मंत्री तक फाईल गई।