भोपाल: मप्र विधानसभा सचिवालय में कार्यरत 23 वाहन चालक तथा 32 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब ग्रे रंग के सफारी सूट एवं नेवी ब्ल्यु ब्लेजर में आगामी बजट सत्र में दिखेंगे। इसके लिये प्रतिष्ठित कंपनी से कपड़े की खरीदी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधानसभा सत्र के समय गर्भगृह में बैठने वाले अधिकारियों एवं रिपोर्टरों के लिये यूनिफार्म खरीदी गई थी।
ग्रे रंग का सफारी सूट का कपड़ा वाहन चालकों के लिये रहेगा जोकि 128 मीटर खरीदा जायेगा जबकि नेवी ब्ल्यु रंग का ब्लेजर का कपड़ा 110 मीटर खरीदा जायेगा जो कि वाहन चालकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये रहेगा। इसके अलावा वाहन चालकों के लिये ब्लेक रंग के 23 जोड़े लेदर शू एवं 23 जोड़े सफेद रंग के स्पोर्टस शू और नेवी ब्ल्यु रंग के 46 जोड़े मोजे भी क्रय किये जायेंगे।
डॉ. नवीन आनंद जोशी