छतरपुर जिले को सीएम अधोसंरचना फण्ड से मिले 63 लाख रुपये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

छतरपुर जिले के नगरीय निकायों को 63 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं..!!

भोपाल: प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिये सीएम अधोसंरचना फण्ड से कुल 26 करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपये जारी किये गये हैं जिसमें से छतरपुर जिले के नगरीय निकायों को 63 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। 

इस आवंटित राशि में से नगर पालिका नौगांव को स्वीमिंग पुल बनाने हेतु 25 लाख रुपये, नगर पालिका छतरपुर को वार्ड क्रमांक 4 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपये, तथा वार्ड क्रमांक 3 में चंचल बिहारी मंदिर के पास टीन शेड निर्माण हेतु 4 लाख रुपये तथा नगर पालिका बक्सवाहा में वार्ड क्रमांक नाली एवं रोड निर्माण हेतु 8 लाख रुपये स्वीकृत हुये हैं।