कांग्रेस नेताओं की धमकी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ाई कंगना राणौत की सुरक्षा


स्टोरी हाइलाइट्स

After threats from some Congress leaders, the Madhya Pradesh police has provided security to Bollywood actress Kangana Ranaut.....

कुछ कांग्रेस नेताओं के धमकी के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सुरक्षा मुहैयी कराई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि अगर कंगना ने किसानों पर किए ट्वीट और बयानों के लिए माफी नहीं मांगी तो वे उनकी फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे। https://twitter.com/PTI_News/status/1360136450948222977?s=20 बता दें की अभिनेत्री कंगना रनौत की नयी फिल्म धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में चल रही है। सारणी के सीएसपी अभय राम चौधरी ने बताया कि अभिनेत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।