JNU में छात्रों ने PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए 'मोदी-शाह की कब्र खुदेगी' नारे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

लेफ्ट स्टूडेंट लीडर्स ने उमर खालिद और शरजील इमाम को बेल देने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के खिलाफ प्रोटेस्ट मार्च निकाला..!!

जेएनयू कैंपस में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है। साबरमती हॉस्टल के बाहर छात्रों ने 'मोदी-शाह की कब्र खुदेगी' के नारे लगाए। 

ABVP ने इसे हिंदू विरोधी मानसिकता बताया है, जबकि JNUSU ने इसे विचारधारा की लड़ाई कहा है। दरअसल JNU कैंपस में विवादित नारेबाजी की एक और घटना सामने आई है। लेफ्ट स्टूडेंट लीडर्स ने उमर खालिद और शरजील इमाम को बेल देने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के खिलाफ प्रोटेस्ट मार्च निकाला। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी नारे लगाए गए। प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा और झड़प की घटनाएं भी हुईं। ABVP स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेशन से शिकायत करने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

पुलिस ने हालात को कंट्रोल करने के लिए कैंपस के बाहर जांच और सिक्योरिटी के इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे नारे लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। इस बीच, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद और नेता कपिल मिश्रा ने नारेबाजी की कड़ी निंदा की।