भोपाल। म.प्र. में कृषि विभाग के राज्य मंडी बोर्ड के अंतर्गत संचालित 259 कृषि उपज मंडी समितियों को आगामी 11 अगस्त 2025 तक अपनी उप विधियों में बदलाव करना होगा अन्यथा राज्य मंडी बोर्ड द्वारा बनाये प्रावधान लागू माने जायेंगे।
दरअसल, अब कृषि उज मंडी समितियों में ई-मंडी पोर्टल, एमपी फार्मगेट एप एवं ई-नम पोर्टल प्रभावशील हैं तथा इन्हीं के लिये कृषि उपज मंडी समितियों को अपनी उप विधियों में बदलाव करना है। राज्य मंडी बोर्ड के आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम ने इन मंडियों को बीस पृष्ठ भेजे हैं जिनमें किये जाने वाले बदलावों का विवरण दिया गया है।