Sandeshkhali Case Update: पिछले कई दिनों से अशांत संदेशखाली में एक बार फिर बवाल मच गया है. यहां कल रामपुर इलाके में स्थानीय आक्रोशित लोगों ने आरोपी शाहजहां शेख के घर में आग़ लगा दी थी. बताया जा रहा है कि यह घर शाहजहां शेख के भाई शिराजुद्दीन का है.

आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया. गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सालों तक कुछ नहीं किया, इसलिए अब वे अपनी इज्जत और जमीन पाने के लिए हर हद तक जाकर लड़ाई लड़ेंगे.
बीजेपी नेता और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक-
दूसरी ओर, आज (23 फरवरी) बीजेपी महिला नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने संदेशखाली का दौरा किया. जहां प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पीड़ित महिलाओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात करने पहुंचे.
हालांकि, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया, जिससे बीजेपी नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी की राज्य इकाई की महासचिव लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल कर रहीं हैं.
मानवाधिकार आयोग की एंट्री-
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज संदेशखाली पहुंचा. दरअसल, इस मामले में कई खुलासे के बाद हाल ही में आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य के डीजीपी को नोटिस जारी कर इस संवेदनहीन हिंसा पर जवाब मांगा हैं.
ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ नया मामला दर्ज किया-
ईडी ने शेख शाहजहां से जुड़े जमीन हड़पने के मामले में एक नया केस दर्ज किया है. फ़िलहाल, इसी मामले में संदेशखाली और अन्य इलाकों में छापेमारी चल रही है. इससे पहले पीडीएस घोटाले में फरार शाहजहां के घर छापा मारा गया था.
ईडी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. बता दें कि संदेशखाली मामला सुर्ख़ियों में आते ही फरार हो गए शेख शाहजहां से पूछताछ के लिए ईडी अब तक चार समन जारी कर चुकी हैं.