MP Election: BJP को फिर लगा बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज़ सुधीर यादव ने दिया इस्तीफ़ा


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Election 2023: सुधीर यादव पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं. उनके सांसद रहते हुए साल 2018 में पार्टी ने सुधीर यादव को सुरखी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ाया था. तब उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने चुनाव हराया था.

MP Election 2023: चुनावी सरगर्मियां तेज़ होते ही राजनीति में दलबदल का सिलसिला भी ज़ोर पकड़ने लगता हैं. नेता अपनी सुविधाओं के अनुरूप पाला बदलने में जरा भी देर नहीं करते हैं. बीते लंबे समय से मध्यप्रदेश की राजनीति में भी नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. जो चुनावी तारीख के ऐलान के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में नेता इधर से उधर सेंधमारी कर रहें है. ऐसे में प्रदेश की सत्ता पर लंबे समय से क़ाबिज बीजेपी भी अपने रूठों को मनाने में नाकाम नज़र आ रही हैं. यहीं कारण है कि बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी होने के बाद सागर जिले की बंडा विधानसभा से दावेदारी कर रहे सुधीर यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये एक पोस्ट में इस्तीफ़े की बात कहीं हैं.

सुधीर यादव का राजनीतिक सफ़र-

अगर हम उनके राजनीतिक करियर पर नज़र डाले तो सुधीर यादव सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं. पिछले 2018 विधानसभा चुनाव के समय भी वे सुरखी से चुनाव लड़े थे, लेकिन तब कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि, बाद में गोविंद सिंह ने दल बदलकर बीजेपी का दामन थामा तो सुधीर यादव ने बंडा विधानसभा सीट पर डेरा डालना शुरू कर दिया था. वहीं, बीजेपी ने अब इस सीट पर उनकी जगह वीरेंद्र सिंह लोधी को टिकट दिया है. जिससे चुनावी मौसम में उनकी नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.

नाराजगी की ख़बरों के बीच इस्तीफ़े की पोस्ट के बाद ये तय माना जा रहा है कि सुधीर यादव जल्द ही कांग्रेस या आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. फ़िलहाल, ये तो समय ही आगे तय करेगा की वह किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरते हैं.