अगले आम बजट एवं दो साल के रोलिंग बजट की तैयारी एआई युक्त होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य के संचालक बजट राजीव रंजन मीना ने इस संबंध में सभी विभागों को जानकारी भेजी है..!

भोपाल। म.प्र. सरकार का अगला आम बजट वर्ष 2025-26 तथा वर्ष 2026-27 एवं वर्ष 2027-28 के रोलिंग बजट की तैयारी अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त होगी। इसके लिये चैटबॉट तैयार किया जा रहा है। राज्य के संचालक बजट राजीव रंजन मीना ने इस संबंध में सभी विभागों को जानकारी भेजी है जिसमें कहा गया है कि वित्त विभाग के होमपेज पर बीईएमएस (बजट एन्ट्री मेनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल विकसित कर राज्य शासन के समस्त विभागों व विभागाध्यक्षों को विभिन्न निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी दर्ज करने हेतु लॉग इन एवं पासवर्ड प्रदान कराये गये हैं तथा बजट कंट्रोल ऑफिसर द्वारा सभी प्रपत्रों पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। बीईएमएस पोर्टल पर आज दिनांक तक दर्ज जानकारी, डैशबोर्ड की अद्यतन स्थिति एवं फायनेंस वेबसाईट के लिये निर्मित होने वाले चैटबॉट के संबंध में आगामी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

क्या होता है चैटबॉट :

चैटबॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो इंसानों से टेक्स्ट या आवाज के जरिए बातचीत करता है, जो मानवीय बातचीत की नकल करता है। अक्सर सेवा और सवालों के जवाब देने के लिए इस्तेमाल होता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण जैसी तकनीकों का उपयोग करता है ताकि यह उपयोगकर्ता के इरादे को समझ सके और सही प्रतिक्रिया दे सके। यह अपने डेटाबेस और मशीन लर्निंग मॉडल का उपयोग करके जानकारी को प्रोसेस करता है।