अब नये साल में दूरस्थ अचंलों के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु ई-कंटेंट उपलब्ध होंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी दस संभागों में डिजिटल स्टुडियो की स्थापना कर दी है जिनमें ई-कंटेंट की रिकार्डिंग की सुविधा उपलब्ध है..!

भोपाल। अब नये साल में दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की पहुंच हेतु ई-कंटेंट उपलब्ध होगा। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने सभी दस संभागों में डिजिटल स्टुडियो की स्थापना कर दी है जिनमें ई-कंटेंट की रिकार्डिंग की सुविधा उपलब्ध है। 

उच्च शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों के लिये ई-कंटेंट के निर्माण हेतु विवि के इच्छुक शिक्षक तथा कॉलेजों में पदस्थ प्राध्यापक/सह प्राध्यापक/अतिथि विद्वान/जनभागीदारी शिक्षक निर्धारित गूगल फार्म में 2 जनवरी 2026 तक एन्ट्री करें। ये निर्देश इससे पहले 30 सितम्बर 2025 को भी जारी किये थे तथा इस इसके आधार पर ई-कंटेंट तैयार करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की गई थी तथा इस पूर्व सूची के शिक्षक भी अब नये सिरे से गूगल लिंक पर अपना फार्म भर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार यह कार्यवाही की जा रही है।

क्या होता है ई-कंटेंट:

कॉलेज विद्यार्थियों के लिए ई-कंटेंट डिजिटल शैक्षिक सामग्री होती है, जिसमें वीडियो लेक्चर, प्रेजेंटेशन, एनिमेशन, क्विज़, ई-बुक्स और सिमुलेशन शामिल होते हैं, जो छात्रों को किसी भी समय, कहीं से भी पढ़ाई करने की सुविधा देती है और पारंपरिक शिक्षा को अधिक आकर्षक व प्रभावी बनाती है, जिससे वे अपनी गति से सीख सकते हैं और विषयों को गहराई से समझ पाते हैं।