राजस्थान के चुरू इलाके में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, हादसे में दो लोगों की मौत की खबर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

9 जुलाई 2025 को राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, यह हादसा रतनगढ़ तहसील के भानुदा गांव में हुआ, जहां दोपहर करीब 1:25 बजे यह विमान एक खेत में आग का गोला बनकर गिरा, यह जगुआर विमान दो सीटों वाला (ट्विन-सीटर) था, इसनेसूरतगढ़ वायुसेना बेस से उड़ान भरी थी..!

राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, यह जगुआर लड़ाकू विमान है। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर लड़ाकू विमानों जैसा मलबा बिखरा पड़ा है।

चुरू के एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के भानुदा गाँव में एक विमान दुर्घटना हुई है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। राजलदेसर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। मलबे के पास बुरी तरह क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े मिले हैं।

जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रांसीसी सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है। यह एक सटीक हमला करने वाला विमान है जिसका इस्तेमाल जमीनी हमले और जहाज-रोधी अभियानों में किया जाता है। 

यह 36 हज़ार फीट की ऊँचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है। यह डेढ़ मिनट में 30 हज़ार फीट की ऊँचाई तक पहुँच सकता है। इसके साथ ही, यह 600 मीटर के छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकता है या उतर सकता है।