कोलकाता: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एस.एस. नसरीन ने कोलकाता में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सौजन्य भेंट की। इस दौरान नसरीन ने जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सरकार के सहयोग की अपील की।
भेंट के दौरान नसरीन ने उमर अब्दुल्ला से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर में एक राष्ट्रीय स्तर का बड़ा पत्रकारिता पर केंद्रित सेमिनार आयोजित किया जाए, जिसमें विभिन्न राज्यों के पत्रकार भाग लें। इस आयोजन से न केवल पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी, बल्कि देशभर के पत्रकारों को जम्मू एवं कश्मीर की पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को करीब से देखने और समझने का अवसर भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें विकास गुप्ता, ताहिर भट्ट, आरिफ लोन और अंसाउल हक प्रमुख रूप से शामिल रहे। चर्चा के दौरान पत्रकारों के हितों की सुरक्षा, उनके लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन तथा राज्य में मीडिया के अनुकूल वातावरण तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
भेंट के उपरांत एस.एस. नसरीन ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ हुई बातचीत बेहद सकारात्मक और सार्थक रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चर्चा के परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों को और अधिक सुरक्षित और समर्थ वातावरण मिलेगा तथा भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के भविष्य के लिए भी यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी।
डॉ. नवीन आनंद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव, भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, नई दिल्ली ने इस मुलाकात को संगठन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इससे देशभर के पत्रकारों के बीच आपसी संवाद और सहयोग की नई राह खुलेगी तथा जम्मू-कश्मीर में पत्रकारिता को मजबूती मिलेगी।
डॉ. नवीन आनंद जोशी
राष्ट्रीय महासचिव
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ नई दिल्ली