राजस्थान में ED की बड़ी कार्रवाई! जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप, 25 ठिकानों पर छापेमारी जारी


स्टोरी हाइलाइट्स

ED Raids: इस मिशन के तहत राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में साफ पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया था. इसके लिए कुल बजट का आधा हिस्सा केंद्र जबकि आधा राज्य सरकार को देना था. फ़िलहाल, इसी मिशन में करीब 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की बात सामने आ रहीं हैं.

ED Raids: राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच ईडी की कार्रवाई से राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ हैं. कल ही ईडी के एक अधिकारी समेत टीम के कुछ सदस्यों को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर से गिरफ्तार किया था.

हालांकि, इस गिरफ्तारी के अगले ही दिन यानी आज जल जीवन मिशन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई ने राजस्थान के कई अधिकारियों समेत नेताओं की भी चिंता बढ़ा दी है.

क्यों हो रही है कार्रवाई?

दरअसल, जल जीवन मिशन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में ईडी ने एक आईएएस अधिकारी के आवास समेत नेताओं और इस योजना में शामिल रहें लोगों के भी कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

ईडी ने 25 जगहों पर छापे मारे-

ईडी की टीम ने सचिवालय पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना से जुड़ी सभी फाइलों का सत्यापन शुरू कर दिया है. साथ ही इससे जुड़े अधिकारी अब ईडी के रडार पर हैं. ईडी की टीम पूरे राजस्थान में करीब 25 जगहों पर छापेमारी करने पहुंची है. इस मामले में एक आईएएस अफसर से भी पूछताछ की जा रही है. 

बता दें बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान जल जीवन मिशन योजना में करीब 20 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा ED को शिकायत भी दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर अब कार्रवाई जारी हैं. ईडी ने इससे पहले सितंबर में भी इसी तरह की कार्रवाई की थी.