Delhi Excise Policy Case: ED के समन पर BJP बोली- केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी क्यों बदली?


Delhi Excise Policy Case: शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच की आंच अब AAP प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. ED ने केजरीवाल को समन जारी कर 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले भी अप्रैल में सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था.

केजरीवाल को भेजे गए समन के बाद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा, आप पार्टी केंद्र सरकार पर उन्हें खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाती है. वास्तव में, यह आम आदमी पार्टी ही है जो खुद को कमजोर कर रही है. अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने बार-बार दावा किया कि शराब घोटाले की जांच झूठी और निराधार हैं.

आंदोलन के समय सहयोगी रहे लोग अलग क्यों हो गए?

रविशंकर प्रसाद ने कहा, तो फिर क्यों मनीष सिसोदिया फरवरी से जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका पहले जिला कोर्ट, फिर हाई कोर्ट और अंततः सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी. लेकिन, आज तक अरविंद केजरीवाल ने इस महाघोटाले के स्पष्टीकरण में एक भी शब्द नहीं कहा है. मैं आप पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आंदोलन के समय इनके सहयोगी रहे लोग अलग क्यों हो गए?

उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा, पूरे देश में लोगों को भ्रष्टाचार का सर्टिफिकेट देने वाले और कार्रवाई की मांग करने वाले आज स्वयं अपराध करने के बाद कह रहे हैं कि ये सब झूठ है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने देश के लोकतंत्र और देश की जनता को धोखा देने का काम किया है.

बीजेपी ने पूछे ये चार सवाल-

वहीं, बीजेपी ने करीब चार सवाल भी AAP पार्टी से पूछे है. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी क्यों बदली? ग्रुप ऑफ मेंबर के साथ बदलने का रिकॉर्ड है? टैक्स दर को बढ़ाकर 7% से 12% क्यों किया गया? अगर शराब नीति इतनी ही अच्छी थी तो उसको वापस क्यों लिया गया, जैसे सवाल शामिल हैं.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच में अब तक AAP पार्टी के कई दिग्गज नेता सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. इन नेताओं में AAP सांसद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन शामिल हैं. फ़िलहाल, जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहीं हैं तो वहीं AAP के लिए हर रोज कोई न कोई नई मुसीबत पैदा हो रही है.