अनॉदर बिग वन... हिंडनबर्ग के ट्वीट ने उड़ाई अरबपति कारोबारियों की फिर नींद


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

हिंडनबर्ग का ट्वीट, जल्द एक और रिपोर्ट आएगी..!

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप के खिलाफ आई रिपोर्ट का तूफान अभी थमा नहीं है कि उसने एक और बड़ा बम फोड़ने की बात कहकर भारत समेत दुनियाभर के दिग्गज कारोबारियों की रातों की नींद उड़ा दी है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने जब भी किसी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट निकाली है उसे भारी नुकसान उठाना पडा ।

शेयर बाजार में उस कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिरे हैं। दरअसल, अब अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने बीती रात 1 बजकर 33 मिनट पर ट्वीट किया व लिखा- न्यू रिपोर्ट सून अनदर बिग वन । इस ट्वीट को कुछ ही देर में एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे 11 हजार लोगों ने लाइक किया है और इसपर तीन हजार से ज्यादा रीट्विट हो चुके हैं।

24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट पेश की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस रिपोर्ट के आने से पहले अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर बने हुए थे। वहीं गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। एक महीने से ज्यादा समय तक अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में लगातार लोअर सर्कटि लगता रहा। अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 30 से भी बाहर हो गए थे।

कई कंपनियों की लुटिया डूबी

हालांकि भारत की अडानी पहली कंपनी नहीं है, जिसे लेकर हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट निकाली व मुश्किल मे डाला। इससे पहले भी वो कई बड़ी कंपनियों के खिलाफ ऐसी रिपोर्ट जारी कर चुका है। हिंडनबर्ग ने निकालो, जीनियस ब्रांड, विंस फाइनेंस, एचएफ फूड, ब्लूम एनर्जी, ट्विटर इंक जैसी कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट जारी की थी। साल 2020 में करीब उसने 16 रिपोर्ट जारी की थी। इन रिपोर्ट के कारण कंपनियों के शेयरों में औसत तौर पर 15 फीसदी की गिरावट आई थी। हिंडनबर्ग पहले कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट निकालती है फिर जब कंपनी के शेयर गिर जाते हैं तो वो उसे खरीदकर ये प्रॉफिट कमाती है।