Credit Card EMI Discounts: आजकल ज्यादातर लोग खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि, इसके जरिये ना सिर्फ भारी डिस्काउंट बल्कि आसान EMI में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के पीछे की वजह यह भी हैं कि इसके जरिये हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल जाता है. साथ ही कार्ड के जरिये आसान किस्तों की EMI बनाकर भी खरीददारी कर सकते है.
हालांकि, किसी भी प्रोडक्ट को क्रेडिट कार्ड से EMI में खरीदने पर ग्राहक डिस्काउंट सुविधा से वंचित रह सकता है. तो चलिए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट का ऑफर EMI से खरीदारी करने वाले ग्राहक को क्यों नहीं मिल पाता है?
क्रेडिट कार्ड EMI को समझें-
क्रेडिट कार्ड EMI उपयोगकर्ताओं को अपनी उच्च-मूल्य की खरीदारी को महीने की आसान किस्तों में बदलने की अनुमति देता है. यह सुविधा उन लोगों के लिए विशेष रूप से आकर्षक है जो तत्काल पैसा खर्च ना करके अपनी ज़रूरत की चीज खरीदना चाहते हैं.
परन्तु, इस दौरान कुछ ग्राहक यह समझ नहीं पाते हैं कि EMI विकल्प चुनने पर मूल खरीदारी से जुड़ी छूट यानी डिस्काउंट राशी की कीमत भी चुकानी पड़ती है.
क्रेडिट कार्ड लेनदेन क्या हैं?
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को विशेष छूट या कैशबैक ऑफर देने के लिए खुदरा विक्रेता अक्सर क्रेडिट कार्ड कंपनियों के साथ साझेदारी करते हैं. ये प्रमोशन आम तौर पर बिक्री को बढ़ावा देने और बढ़ाने के लिए इन कार्ड धारकों को दिए जाते हैं. इस छूट को नियंत्रित करने वाले नियम और शर्तें बताते हैं कि लाभ केवल खरीदारी के समय पूर्ण भुगतान किए गए लेनदेन पर ही लागू होता है.