विश्वकप रच रहा कीर्तिमान, इकॉनामी को मिलेगा 20 हजार करोड़ का बूस्ट !


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

विशेषज्ञों के अनुसार, आयोजन से आईसीसी को 150 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,249 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है..!

भारत में चल रहा क्रिकेट विश्वकप टूनामेंट खेल, दर्शक और कमाई दोनों मोर्चे पर कीर्तिमान रच रहा है। कहा जा रहा है कि यह आयोजन हर लिहाज से जबरदस्त सफल रहा है। अब सामने आए आंकड़ों के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। विश्वकप 23 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 20 प्रायोजकों के साथ भागीदारी की है। उसके पास छह वैश्विक भागीदार हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, आयोजन से आईसीसी को 150 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,249 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है। डिज्नी-स्टार के अनुसार, टीवी पर दर्शकों ने 2019 की तुलना में 12 त अधिक समय बिताया। 

इससे स्टार व डिज्नी को 2,500 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बीसीसीआई को भी इस विश्व कप से काफी फायदा हुआ है। 10 लाख से अधिक दर्शकों ने स्टेडियम पहुंच कर मैच देखे हैं। पहले सेमीफाइनल तक 42 मैचों के लिए 10 स्टेडियम में 10 लाख से अधिक फैंस रोमांचक मुकाबलों के गवाह बने हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत- पाकिस्तान मुकाबले को देखने के लिए एक लाख दर्शक पहुंचे थे।

20 हजार करोड़ तक बढ़ सकती है अर्थव्यवस्था

"इस विश्वकप से भारतीय अर्थव्यवस्था में 13 हजार से 20 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है। आईसीसी दो से तीन माह में व्यापक रिपोर्ट जारी करेगी। 2019 क्रिकेट विश्वकप के आयोजन से ब्रिटेन
की अर्थव्यवस्था 3,600 करोड़ रुपये बढ़ी थी।