अडाणी ग्रुप में 2,494 करोड़ इन्वेस्ट करेगी फ्रांस की कंपनी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अडाणी पावर की फाइलिंग के अनुसार, फोर्टीट्यूड ट्रेड एंडइन्वेस्टमेंट ने 5 से 21 सितंबर के बीच अडाणी पावर में करीब 6.58 करोड़ शेयर्स खरीदे हैं..!

आबूधाबी बेस्ड आईएचसी कैपिटल होल्डिंग एलएलसी ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी एनर्जी सोल्यूसंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेचने का ऐलान किया है। उसने यह फैसला अपनी री- बैलेंसिंग स्ट्रैटजी के तहत लिया है। इसके लिए नए बायर्स से बात कर ली है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया है कि वह अपनी हिस्सेदारी किसे बेचने वाला है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि जून क्वार्टर तक सब्सडियरी ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग स्ट लिमिटेड के पास अडाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जबकि ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ऋस्ट लिमिटेड के पास अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 0.83 प्रतिशत बढ़कर 823 रुपए पर बंद हुआ। 

वहीं अडाणी पावर की फाइलिंग के अनुसार, फोर्टीट्यूड ट्रेड एंडइन्वेस्टमेंट ने 5 से 21 सितंबर के बीच अडाणी पावर में करीब 6.58 करोड़ शेयर्स खरीदे हैं। वहीं इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट ने 1.92 करोड़ शेयर्स 21 से 25 सितंबर के बीच खरीदे हैं। कंपनी ने फोर्टीट्यूड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट और इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट ने सितंबर में अब तक अडाणी ग्रुप में टोटल 2.1 फीसदी एडिशनल स्टेक्स खरीदे हैं। 

इस महीने की शुरुआत में फांस की कंपनी टोटल एनर्जीज ने अडाणी ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर के लिए 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,494 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया था। अडाणी पावर में प्रोमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 69.09 फीसदी हुई इस डील के बाद अडाणी पावर में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 66.88 फीसदी से बढ़कर 69.09 फीसदी हो गई है।