मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 को पिछले हफ्ते कुल 62,279.74 करोड़ का नुकसान हुआ। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे बड़ी लूजर रही, जिसका मार्केट कैप 38, 495.79 करोड़ गिरकर 16, 32, 577.99 रह गया। हालांकि, टोटल मार्केट कैप के हिसाब से आरआईएल आज भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारती एयरटेल मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाली कंपनियां रहीं।
वहीं इंफोसिस और बजाज फाइनेंस बीते हफ्ते मार्केट में टॉप गेनर रहे। अगस्त के दूसरे सप्ताह में एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहने वाली सबसे बड़ी कंपनी रही, जिसके मार्केट कैप में 25,011 करोड़ की गिरावट देखने को मिली थी। पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 500 अंकों की बढ़त देखी गई। हाल ही में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एनुअल जनरल मिटिंग में कई बड़े ऐलान किए थे।
इसमें सबसे बड़ी घोषणा बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड की सुविधा देने के लिए जियो एयर फाइबर के लॉन्च की थी। वहीं रिलायंस के बोर्ड में आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी को नॉन- एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया। इसके अलावा यह भी बताया गया कि, मुकेश अंबानी, अगले 5 साल तक आरआईएल चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रिलायंस अगले दशक में सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए जो वैल्यू क्रिएट करेगी वह पिछले 45 वर्षों में जनरेट हुई वैल्यू से कई गुना ज्यादा होगी।