भोपाल: सीबीआई ने केंद्रीय कोल एवं खान मंत्रालय के अंतर्गत मप्र के सिंगरौली में स्थित एनसीएल गोरबी के जनरल मैनेजर सैयद घोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत नई एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल उक्त जीएम के खिलाफ 2 फरवरी 2024 को सीबीआई ने भूमि अधिग्रहण हेतु 2 करोड़ रुपयों की क्षतिपूर्ति जारी करने हेतु संजीव कुमार सिंह से 2 लाख रुपये रिश्वत मांगने का प्रकरण दर्ज किया था और इसके बाद जीएम की चल-अचल संपत्ति की जांच की।
जांच में पाया गया कि जीएम के पास उसकी आय से 28.42 प्रतिशत यानी 78 लाख 56 हजार 496 रुपयों की अधिक आय पाई गई। इसी कारण से उसके खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की गई है।