भोपाल: केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को प्री मैट्रिक यानि कक्षा नौंवी से कक्षा 10 वीं तक, पोस्ट मैट्रिक यानि कक्षा 11 वीं से यूजी/पीजी/डिप्लोमा तक और अधिसूचित शिक्षण संस्थाओं में टॉप क्लास एजुकेशन देने के लिये स्कालरशिप देने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल खोल दिया है। इसकी जानकारी मप्र के समाजिक न्याय विभाग की आयुक्त सोनाली वायंगणकर ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी की है।
प्री मैट्रिक हेतु 31 अगस्त 2025 तक, पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास एजुकेशन हेतु 31 अक्टूबर 2025 तक दिव्यांग विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने जिले में स्थित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं (स्कूल/कॉलेज/आईटीआई) में अध्ययनरत पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के उक्त पनोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करवायें।