भोपाल: मप्र के पन्ना टाइगर रिजर्व की 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित लगभग 70 ग्रामों के ग्रामीणों एवं उनके बच्चों को पन्ना टाइगर रिजर्व का नि:शुल्क भ्रमण कराया जायेगा।
इसका प्रस्ताव पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने भोपाल स्थित वन मुख्यालय भेजा है और कहा है कि इससे टाइगर रिजर्व के प्रति जनजागृति एवं सद्भावना प्राप्त होगी। इसके लिये करीब 3 लाख रुपये के व्यय का आकलन किया गया है। वन मुख्यालय ने विकास निधि से इस राशि की स्वीकृति प्रदान की है।