बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चिल्ड्रन पार्क का जीर्णोध्दार होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

चिल्ड्रन पार्क पूर्व से बना हुआ है परन्तु इसकी वर्तमान में हालत बहुत खराब है और यह जीर्णशीर्ण है। इसलिये अब इसकी नये सिरे से साज-सज्जा एवं मरम्मत आदि कार्य किये जायेंगे..!!

भोपाल: मप्र का वन विभाग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अंतर्गत मेन गेट ताला में बने चिल्ड्रन पार्क का जीर्णोध्दार करेगा। इसके लिये विकास निधि जोकि पार्कों की गेट मनी होती है, से 5 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। दरअसल यह चिल्ड्रन पार्क पूर्व से बना हुआ है परन्तु इसकी वर्तमान में हालत बहुत खराब है और यह जीर्णशीर्ण है। इसलिये अब इसकी नये सिरे से साज-सज्जा एवं मरम्मत आदि कार्य किये जायेंगे।

एफडी के आफिस परिसर का गार्डन भी चमकेगा..

विकास निधि से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के फील्ड डायरेक्टर कार्यालय कैम्पस के गार्डन को चमकाने के लिये भी 3 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। इस राशि का उपयोग गार्डन के उन्नयन, रखरखाव एवं सुरक्षा आदि कार्यों में होगा।