MP चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 'कपड़ा फाड़' इफेक्ट, 88 नाम घोषित


स्टोरी हाइलाइट्स

दतिया, पिछोर और गोटेगांव में बदल दिए उम्मीदवार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची में 88 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया।  इसमें पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं।

कांग्रेस अब तक 230 सीटों में से 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। एक मात्र बैतूल जिले की आमला सीट होल्ड पर है।  भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट पर हुई कपड़ा फाड़ राजनीति के बाद दतिया, पिछोर और गोटेगांव में उम्मीदवार बदल दिए गए हैं।

पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से तीन सीट दतिया, गोटेगांव और पिछोर से प्रत्याशी बदले गए हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, गोटेगांव से शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति और पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है।

लिस्ट के साथ ही भोपाल की सभी सात सीटों पर भी कांग्रेस ने उमीदवार घोषित कर दिए हैं। भोपाल उत्तर में विधायक आरिफ अकील बेटे को आतिफ अकील को, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा और गोविंदपुरा से रवींद्र साहू को टिकट दिया गया है। हुजूर में सिंधी वोटर्स के जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर पिछली बार चुनाव हार चुके नरेश ज्ञानचंदानी पर फिर भरोसा किया गया है।