धान, ज्वार एवं बाजारा के उपार्जन हेतु बनाया कण्ट्रोल रुम


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दैनिक उपार्जन एवं भण्डारण आदि के आदान-प्रदान करने एवं उपार्जन कार्यों में आ रही समस्याओं के निदान हेतु राज्य भण्डार निगम के भोपाल स्थित मुख्यालय में कण्ट्रोल रुम बनाया है जिसका फोन नंबर 0755-2600106 दिया गया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों को धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन कार्य से संबंधित सूचनाओं यानि दैनिक उपार्जन एवं भण्डारण आदि के आदान-प्रदान करने एवं उपार्जन कार्यों में आ रही समस्याओं के निदान हेतु राज्य भण्डार निगम के भोपाल स्थित मुख्यालय में कण्ट्रोल रुम बनाया है जिसका फोन नंबर 0755-2600106 दिया गया है। 

यह कण्ट्रोल रुम दो शिफ्टों यानि प्रात: 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक अवकाश के दिनों में भी कार्यरत रहेगा। कण्ट्रोल रुम प्रभारी प्रतिदिन सारी जानकारियों की एक प्रति अपर मुख्य सचिव खाद्य विभाग को देंगे।