Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरु होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन किसान कांग्रेस ने भोपाल में विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी विधानसभा परिसर में चेहरे पर काले नकाब पहनकर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक हाथों में तख्ती थामें नज़र आए।
इसी बीच ये ख़बर सामने आ रही है कि रंगमहल चौक पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच गिर गया। जानकारी के अनुसार इस घटना में 10 से अधिक कांग्रेसी घायल हुए हैं। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी शामिल हैं। वहीं, खबर है कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह की पसलियों में लोहे की रॉड से वार किया गया।
घटना के तुरंत बाद किसान कांग्रेस कार्यकर्ता आगे बढ़े, लेकिन किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
वहीं, मंच गिरने की घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, कि
खबर अंदरखाने से - पिछली बार मध्यप्रदेश कांग्रेस का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था तो मंच से ही घेराव की घोषणा कर, कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर सारे कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं को भूखे-प्यासे छोड़, महंगी होटल में खाना खाने चले गये थे.... "मंच से ही विधानसभा घेराव" के इस कार्यक्रम की चर्चा चारों और खूब चली...
आज फिर विधानसभा घेराव की घोषणा की और घेराव के पहले ही "मंच" कांग्रेसियों ने ही गिरवा दिया... मंच बनाने में ही घोटाला-गड़बड़झाला कर डाला... कार्यक्रम सुपर फ्लॉप रहा... पहले ही भीड़ नहीं थी और मंच गिरते ही बचे भी रफूचक्कर... कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह तो आये ही नहीं... और जो नेता आये थे, मंच गिरते ही प्रभारी सहित सारे गायब हो गये... बचे मुट्ठी भर लोगो के साथ प्रदर्शन की औपचारिकता निभा कर बाक़ी नेता भी रफूचक्कर... कुल मिलाकर इस बार भी कांग्रेस का विधानसभा घेराव "मंच" को ही समर्पित रहा..
आपको बता दें, कि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा सत्र को बहुत छोटा बताया। उनका कहना है, कि इतने छोटे सत्र में विधायक अपनी बात नहीं रख सकेंगे।
वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है, कि
कांग्रेस ये मांग कर रही है, कि विधानसभा की अवधि बढ़ाई जाए!!! लोकतंत्र में जनता की जवाबदेही से बचना नहीं चलेगा, जनता के हर सवालों का जवाब सरकार को देना ही पड़ेगा!
मुंह छुपाना बंद करो, जनसमस्याएं हल करो!!! लोकतंत्र में जनता की जवाबदेही से बचना नहीं चलेगा, जनता के हर सवालों का जवाब सरकार को देना ही पड़ेगा!
सत्र की अवधि बढ़ाई जाए...! विधायक दल के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाकर 9 दिन के छोटे सत्र का विरोध किया। आखिर जनता की आवाज़ से डर कर भाजपा सरकार क्यों मुंह छिपा रही है?