भोपाल: मप्र में दिसम्बर 2024 में स्वीकृत 61 अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) जिसकी एजेंसी ग्राम पंचायत है, 21 क्लस्टर पंचायत भवन जिसकी कार्य एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा है और मार्च 2025 में स्वीकृत 349 सामुदायिक भवन के निर्माण का कार्य अभी तक शुरु ही नहीं हुआ है।
पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव ने इन अप्रारंभ कार्यों को तत्काल शुरु करने के निर्देश दिये हैं तथा कहा है कि दिसम्बर 2025 में स्वीकृत नवीन पंचायत भवन के निर्माण के अधिक से अधिक कार्य 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण कर लिये जायें और 15 अगस्त को जिला प्रभारी मंत्री के हाथों इनका उद्घाटन भी करा दिया जाये और इसी दिन श्रेष्ठ /अच्छा कार्य करने वाले सरपंच, सचिव एवं उपयंत्रियों को सम्मानित भी किया जाये।