भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सेवानिवृत आईएफएस डॉ एसपीएस तिवारी आईएफएस ( सेवा निवृत) को मप्र कांग्रेस वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ का पुनः अध्यक्ष बनाया गया है। इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्य्मंत्री रहे कमलनाथ ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी तिवारी के द्वारा किए गए कार्य के आधार पर यह जवाबदारी दी है। तिवारी मुख्य वन संरक्षक भोपाल के पद से 2020 में सेवा निवृत हुए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान तिवारी ने छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, कटनी, सहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली समेत 16 जिलों के 30 विधान सभा क्षेत्र में वन अधिकार यात्रा निकाल कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया था। इसके अलावा उन्होंने वन वासियो के हितो के किए संघर्ष किया था ।
गणेश पाण्डेय