आमिर खान की ऑनस्क्रीन 'छोटी बेटी' का बीमारी के बाद निधन, जानिए कारण


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी भटनागर का बीमारी के कारण निधन हो गया..!!

दंगल फैन्स और फरीदाबाद समेत पूरे देश के लिए एक बेहद दुखद खबर है। फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी यानि कि जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी भटनागर का बीमारी के कारण निधन हो गया है। सुहानी ने 19 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

सुरहानी ने महज नौ साल की उम्र में फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। ।

फरीदाबाद के सेक्टर-17 में रहने वाले निरंकारी एपी भटनागर की पोती सुहानी की मौत से सेक्टर-17 में शोक का माहौल है। सुहानी का अंतिम संस्कार शनिवार को सेक्टर-15 फरीदाबाद स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा।

बताया जा रहा है, कि कुछ समय पहले सुहानी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इलाज के लिए दी गई दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण सुहानी के पूरे शरीर में पानी भर गया था। सुहानी का एम्स में इलाज चल रहा था। इसी बीमारी के चलते शुक्रवार शाम उनकी मौत हो गई।