ऐश्वर्या को याद आई 24 साल पहले दिलों में बस चुकी नंदिनी, कही ये बात 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उन्होंने अपनी साल 1999 की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के अपने किरदार नंदिनी को याद किया..!

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म PS-2 के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में ऐश्वर्या को PS-2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पॉट किया गया। ऐश्वर्या राय बच्चन सफेद और गोल्डन सलवार सूट में हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं।

इस दौरान उन्होंने अपनी साल 1999 की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के अपने किरदार नंदिनी को भी याद किया। ऐश का कहना था, कि हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी बहुत यादगार थी, वह लोगों के दिलों में बसी है, मैं इस बात के लिए आप सभी की बहुत शुक्रगुजार हूं। https://twitter.com/peppermintsssv/status/1651127701049077762?s=20

आपको बता दें, कि ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन स्टारर हम दिल दे चुके सनम लव ट्रायंगल पर आधारित थी। फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। आज भी फ़िल्म के किरदार लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़े हुए हैं।

संयोग की बात ये है, कि मणिरत्नम की फिल्म PS-1 और PS-2 में ऐश्वर्या के किरदार का नाम भी नंदिनी है, लेकिन फिल्म में ऐश निगेटिव रोल में हैं।