ऐश्वर्या राय बच्चन इंडिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या की कुल नेटवर्थ 776 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस अपने किरदार और स्क्रीन टाइम के अनुसार फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
ऐश्वर्या ने अपनी फिल्मी करियर में करीब 50 से ज्यादा फिल्में की हैं. उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित रही हैं. ये वजह है ऐश्वर्या हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर हैं. फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या बाकी कामों से भी करोड़ो रुपये कमाती हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक्ट्रेस ब्रांड एंड्रोसमेंट लिए 80-90 लाख रुपये फीस लेती हैं. बता दें कि, ऐश्वर्या राय के बाद आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम आता है. टीवी 18 के मुताबिक आलिया व दीपिका की नेटवर्थ 485 और दीपिका की नेटवर्थ 314 करोड़ है. वर्क फंट की बात करें तो, ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में साउथ फिल्म पोनियन सेलवन में नजर आई थी.