वेडिंग सेरेमनी से पहले डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ दिखीं कियारा, लगने लगे कयास


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एक तरफ कियारा को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ अपने होमटाउन दिल्ली पहुंच गए हैं..!

शेरशाह फिल्म में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से सबका दिल जीतने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब रियल लाइफ में हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों 6 फरवरी 2023 को सात फेरे लेंगे। इनकी वेडिंग सेरेमनी जैसलमेर में करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के बीच होगी। शादी की तैयारियां एकदम जोरशोर से चल रही हैं।

एक तरफ कियारा को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ अपने होमटाउन दिल्ली पहुंच गए हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कियारा आडवाणी को मंगलवार देर रात मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया। इन्हें साथ देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि कियारा अपनी शादी में जो लाल रंग का जोड़ा पहनेंगी, उसे मनीष ने ही डिजाइन किया है।

बता दें कि मनीष कई सिलेब्स के लिए शादी का लहंगा डिजाइन कर चुके हैं। उधर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी से पांच दिन पहले अपने होमटाउन दिल्ली पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि किया और उनकी शादी जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। सिद्धार्थ अपनी फैमिली के साथ दिल्ली से जैसलमेर रवाना होंगे।