जब से यह अनाउंस हुआ कि हेरा फेरी 3 बन रही है और इसमें वही पुरानी तिकड़ी यानी सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल साथ नजर आएंगे, फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब तो हे फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री भी हो चुकी है। यानी अब बाबू भैया, राजू और श्याम के साथ संजय दत्त भी धमाल मचाएंगे। हाल ही संजय दत्त ने कन्फर्म किया कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में उनका रोल क्या होगा। पहले हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं था।
मेकर्स के साथ स्क्रिप्ट को लेकर हुए कुछ मतभेदों के कारण अक्षय ने हाथ पीछे खींच लिए थे। अक्षय ने एक में बताया था कि वह स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे और कुछ बदलाव चाहते थे। जब बात नहीं बनी तो अक्षय ने फिल्म से नाम हटवा लिया। हालांकि बाद में सुनील शेट्टी और मेकर्स द्वारा मनाए जाने के बाद अक्षय हेरा फेरी 3 का हिस्सा बन गए । हेरा फेरी 3 को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में संजय दत्त के अलावा कार्तिक आर्यन की भी नई एंट्री हुई है। संजय दत्त ने कहा कि हां मैं यह रोल कर रहा हूं।
संजय ने यह भी कहा कि जैसे ही एक बार पूरी कास्ट की डेट कन्फर्म हो जाएगी तो हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं एक सोर्स ने बताया कि संजय दत्त का रोल हेरा फेरी 3 के लिए बहुत अहम है। यह कुछ वैसा ही है जैसा वेलकम में फिरोज खान का आरडीएक्स का रोल था।
इससे पहले एक्टर ने कहा था, हां, मैं फिल्म कर रहा हूं। मैं पूरी टीम के साथ शूट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। यह बहुत ही बड़ी और कमाल की फ्रेंचाइजी है, जिसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ एक बार फिर साथ आकर अच्छा लग रहा है।