शिल्पा शेट्टी की अगली फिल्म 'सुखी' है। एक्ट्रेस इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन पर बिजी हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर में ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो 'बिग ब्रदर' की अहमियत पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे इस शो ने उन्हें इंडिपेंडेंट बनाया। 90 के दशक में भले ही शिल्पा की कई फिल्में हिट रही हों पर उन्हें कभी भी टॉप एक्ट्रेस का दर्जा नहीं मिला। हालांकि, 2007 में ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो 'बिग ब्रदर' की विजेता बनने के बाद उनकी लाइफ में बहुत बड़ा चेंज आया।
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, 'इस शो ने मुझे फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी दी। मेरा मानना है कि यहीं से मेरे करियर को पोएटिक जस्टिस मिला। कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें फिल्मों से भी वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जो मुझे इस शो से मिल गई। यह मेरे लिए लाइफ चेंजिंग शो रहा।' इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इस शो के बाद उन्होंने लाइफ में इंडिपेंडेंट रहना सीखा, वर्ना इससे पहले तो उनकी मां हर वक्त उनके साथ रहती थीं। शिल्पा ने कहा, 'यह मेरे लिए काफी मुश्किल था।