छतरपुर में ओबेराय ग्रुप को भूमि आवंटन हेतु पर्यटन विभाग ने दी स्वीकृति, लेकिन अब वन विभाग से भी लेनी होगी अनुमति


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मप्र के छतरपुर जिले की तहसील राजनगर के ग्राम राजगढ़ में स्थित राजगढ़ पैलेस होटल एण्ड रिसोर्ट को उसके समीप की 19.214 एकड़ भूमि योग सेंटर, वेलनेस सेंटर, जिमनेजियम तथा अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिये राज्य के पर्यटन विभाग ने प्रदान तो कर दी है..!!

भोपाल: ओबेराय ग्रुप की ईस्ट इण्डिया होटल्स लिमिटेड कंपनी के मप्र के छतरपुर जिले की तहसील राजनगर के ग्राम राजगढ़ में स्थित राजगढ़ पैलेस होटल एण्ड रिसोर्ट को उसके समीप की 19.214 एकड़ भूमि योग सेंटर, वेलनेस सेंटर, जिमनेजियम तथा अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिये राज्य के पर्यटन विभाग ने प्रदान तो कर दी है परन्तु इसके बावजूद कंपनी को केंद्रीय वन मंत्रालय के परिवेश पोर्टल पर जाकर डायवर्सन आदि की अनुमति लेनी होगी क्योंकि यह आवंटित भूमि पन्ना नेशनल पार्क के इको सेंसेटिव जोन में आ रही है। 

पर्यटन विभाग ने उक्त अतिरिक्त भूमि वर्तमान कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार असिंचित कृषि भूमि की दर का भुगतान करने पर आवंटित करने का आदेश जारी किया है। लेकिन यह भूमि वन क्षेत्र में आने के कारण उसने शर्त लगा दी है कि कंपनी द्वारा वन भूमि डायवर्सन आदि की नियमानुसार अनुमति सुनिश्चित की जाये।