Bollywood News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हाल ही में हैदराबाद के फैशन स्टोर के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इवेंट में एक्ट्रेस को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों के बीच एक्ट्रेस संग सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
एक्ट्रेस संग सेल्फी लेते हुए शख्स काजल अग्रवाल को गलत तरीके से छूता नजर आया, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी अनकंफर्टेबल नज़र आई. काजल अग्रवाल संग सेल्फी लेते हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स काजल संग सेल्फी लेने आता है. लेकिन, तभी कैमरे में पोज देते हुए वो एक्ट्रेस की कमर पर हाथ रख देता है. शख्स की इस हरकत से काजल हैरान हो जाती हैं.
वो घबराकर पीछे हटती दिखीं और शख्स को गुस्से से हटने को कहती है. हालांकि, वो तुरंत नॉर्मल हो गईं और इवेंट में कई फैंस को खुशी-खुशी ऑटोग्राफ भी देती दिखीं. एक्ट्रेस को इस तरह बीच इवेंट में गलत तरीके से छूने पर लोग नाराज हो रहे हैं और ऐसी हरकत करने वाले शख्स को सजा देने की मांग कर रहे हैं.
काजल अग्रवाल की बात करें तो वो साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. वो कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें सिंघम, स्पेशल 26 जैसी हिंदी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है. इस साल एक्ट्रेस के 4 प्रोजेक्ट टाइम लाइन में हैं, जिसमें एक हिंदी फिल्म Uma भी शामिल है