वन विभाग ने मीना से छीना अनुसंधान विस्तार और लोक वानिकी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पीसीसीएफ प्रशासन-1 विवेक जैन ने एक आदेश जारी कर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन मीना को अनुसंधान विस्तार एवं लोक वानिकी का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया..!!

भोपाल: जंगल महकमे में सबसे अधिक विवादित आईएफएस अधिकारी मोहन मीना से अनुसंधान विस्तार एवं लोक वानिकी का अतिरिक्त प्रभार छीन लिया गया है। उन्हें अब शिकायत एवं सतर्कता शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

पीसीसीएफ प्रशासन-1 विवेक जैन ने एक आदेश जारी कर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन मीना को अनुसंधान विस्तार एवं लोक वानिकी का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। नये आदेश से पीसीसीएफ शिकायत एवं सतर्कता शाखा अजय यादव अब नाखुश बताए जा रहें हैं। 

Image

उल्लेखनीय है कि मीना की मनमानी के चलते ही अनुसंधान विस्तार एवं लोक वानिकी के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पुरुषोत्तम धीमान ने वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव को पत्र लिखकर  मीना अथवा उन्हें हटाने का अनुरोध किया था। इस आशय की खबर प्रकाशित होने के 48 घंटे बाद मीना को धीमान की शाखा से हटाने का आदेश जारी किया गया।