वन विभाग 10 हजार सीयूजी सिम खरीदेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वन क्षेत्रों में अपना नेटवर्क मजबूत बनाने के लिये 10 हजार क्लोज यूजर ग्रुप वाली सिमें खरीदेगा। ये सिमें उस कंपनी से खरीदी जायेंगी..!!

भोपाल: राज्य का वन विभाग वन क्षेत्रों में अपना नेटवर्क मजबूत बनाने के लिये 10 हजार क्लोज यूजर ग्रुप वाली सिमें खरीदेगा। ये सिमें उस कंपनी से खरीदी जायेंगी जिसका वन क्षेत्र में न्यूनतम 75 प्रतिशत नेटवर्क कनेक्टिविटी है और सिम में डाटा, वाईस कॉल एवं एसएमएस की सुविधा है। सिम 4 जी या 5 जी होगी।

इस संबंध में टेण्डर जारी कर दिया गया है जिसकी बिड जल्द खोली जायेगी। वर्तमान में वन अमले द्वारा जो सिम उपयोग में लाई जा रही है, उसे सीयूजी सिम में पोर्ट भी किया जा सकेगा। टेण्डर में कंपनियों के लिये शर्त रखी गई है कि बेहतर नेटवर्क हेतु वन क्षेत्र में कंपनी को टावर लगाने होंगे और इसकी अनुमति संबंधित वनमंडल के डीएफओ से लेनी होगी। मोबाईल सेवा का अनुबंध समाप्त होने पर टावर हटाने की जिम्मेदारी, टावर निर्माता कंपनी की होगी।