भोपाल: आर्थिक संक्रमणकाल से गुजर रहे वन विकास निगम ने 7 आईएफएस अफसरों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर निगम को सौंपने शासन से आग्रह किया है। वर्तमान में निगम में पदस्थ आईएफएस अफसरों के कार्यों से एमडी संतुष्ट नहीं हैं।
सूत्रों ने बताया कि निगम के एमडी एचयू खान ने वन बल प्रमुख वीएन अंबाड़े को पत्र लिखकर कुछ प्रतिनियुक्ति पर चुनिंदा आईएफएस अफसरों की सेवाएं निगम को सौंपने ने लिए पत्र लिखा है। निगम में अपर प्रबंध संचालक का एक पद है और यहां अर्चना शुक्ला पदस्थ है। एमडी खान अपने मौजूदा एएमडी अर्चना शुक्ला की जगह एपीसीसीएफ प्रशासन-2 की कमोलिका मोहन्ता की सेवाएं बतौर एएमडी के पद के लिए चाहते है। इसी प्रकार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डायरेक्टर राखी नंदा और सीसीएफ होशंगाबाद अशोक कुमार की सेवाएं निगम के लिए मांगी हैं।
पत्र में डीएफओ होशंगाबाद मयंक गुर्जर डीएफओ ग्वालियर अंकित पांडेय, डीएफओ सिंगरौली अखिल बंसल और डीएफओ दमोह ईश्वर जरांडे की सेवाओं की डिमांड निगम ने की है। निगम में पदस्थ वन संरक्षक एवं रीजनल जीएम आलोक पाठक और निगम मुख्यालय में पदस्थ अनिल शुक्ला की सेवाएं वन विभाग में लौटाने की बात कही गई है।
गणेश पाण्डेय