भोपाल:राज्य के वन विभाग की अधीन कार्यरत ईको पर्यटन बोर्ड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को जंगल घुमाने के अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक होगा। इस फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जाती है। यह कार्यक्रम वनमंडलों के माध्यम से किया जाता है। अनुभूति शिविरों हेतु उन विद्यालयों का चयन विशेष रुप से किया जाता है जो वन क्षेत्रों के समीप स्थित हों।
प्रत्येक वन परिक्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य एवं बफर क्षेत्र में भी शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को शिविर में शामिल किया जायेगा। वर्ष 2025-26 में प्रदेश के 469 क्षेत्रीय एवं वन्यप्राणी वन परिक्षेत्रों में शासकीय विद्यालयों के प्रति परिक्षेत्र 2 शिविर कुल 938 अनुभूति शिविरों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक शिविर में 126 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
इस प्रकार अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के लगभग 1 लाख 18 हजार 188 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इस वर्ष 2025-26 में अनुभूति कार्यक्रम ‘‘मैं भी बाघ, हम हैं बदलाव, हम हैं धरती के दूत’’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। थीम का लोगो एवं थीम का गाना भी तैयार किया गया।
डॉ. नवीन आनंद जोशी