मेयर/प्रेसीडेन्ट इन कौसिल की बैठकें न करने पर लगाई सरकार ने लगाई फटकार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नियमित बैठकें न होने से शासन की योजनाओं, निकायों के विकास कार्यों एवं जनकल्याण संबंधी कार्यों के निराकरण में विलम्ब हो रहा है..!!

भोपाल: प्रदेश के नगर निगमों में बनी मेयर इन कौंसिल तथा नगर पालिका एवं नगर परिषद में बनी प्रेसीडेंट इन कौंसिल की नियमित बैठकें अयोजित न होने पर राज्य सरकार ने सभी नगरीय निकायों के आयुक्तों/सीएमओ को फटकार लगाई है। 

सरकार ने उनसे कहा है कि नियमित बैठकें न होने से शासन की योजनाओं, निकायों के विकास कार्यों एवं जनकल्याण संबंधी कार्यों के निराकरण में विलम्ब हो रहा है। बैठकें इस प्रकार आयोजित की जायें कि कोई भी प्रकरण 10 दिन से अधिक लंबित न रहे। सरकार ने निर्धारित समय सीमा में बैठकें करने के ताजा निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिये कहा है।