मंत्री विजय शाह के समर्थन में आईं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, कहा..जुबान फिसल जाती है


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उषा ठाकुर ने किया मंत्री विजय शाह का समर्थन, बयान के दौरान भी मंच पर उषा ठाकुर मुस्कुराती नजर आईं, अब उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'जो होना था वो हो गया..!!

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद एक तरफ जहां हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है, वहीं मंत्री के बयान को लेकर देशभर में गुस्सा है। 

साथ ही देश और प्रदेश की विपक्षी पार्टी मंत्री विजय शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ न्यायपालिका की सख्ती और देश की नाराजगी के बावजूद बीजेपी के कई बड़े नेता भी मंत्री विजय शाह के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं।

शाह का समर्थन करने वालों में पूर्व मंत्री और इंदौर के महू से विधायक उषा ठाकुर भी नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान के दौरान मंच पर महू विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद थीं और इस दौरान वे मुस्कपराती नजर आईं।

जब उषा ठाकुर से इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'जो होना था वो हो गया। सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि ये किसी की मंशा नहीं हो सकती। कई बार जुबान फिसल जाती है, जिससे गलतफहमी हो जाती है।'

उषा ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसे विषय पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। भाजपा संगठन के निर्णय पर उन्होंने कहा कि ये अच्छा समय है, प्रशिक्षण होना चाहिए। इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन हर साल होना चाहिए, जिससे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन मिल सके। इस पूरे मामले पर जब उषा ठाकुर से पूछा गया कि क्या कांग्रेस कैबिनेट मंत्री विजय शाह का इस्तीफा मांग रही है तो उषा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपना काम करना चाहिए, इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर कैबिनेट मंत्री विजय शाह के पक्ष में हैं।