भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में बनेगा बर्ड जू


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश के मैहर जिले में स्थित मुकुन्दपुर पार्क एवं इंदौर के चिडिय़ाघर में पहले से ही बना हुआ है तथा अब इनकी तर्ज पर भोपाल में यह बनाया जाना है..!!

भोपाल: मप्र की राजधानी भोपाल में बड़ी झील किनारे स्थित वन विहार नेशनल पार्क में बर्ड जू बनाया जायेगा। इसके निर्देश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वन विभाग की वाईल्ड लाईफ शाखा को दिये हैं। बर्ड जू को वॉक इन बर्ड एवियरी भी कहा जाता है। यह प्रदेश के मैहर जिले में स्थित मुकुन्दपुर पार्क एवं इंदौर के चिडिय़ाघर में पहले से ही बना हुआ है तथा अब इनकी तर्ज पर भोपाल में यह बनाया जाना है।

उल्लेखनीय है कि वॉक-इन बर्ड एवियरी एक ऐसा स्थान है जहां पक्षियों को प्राकृतिक वातावरण में रहने की सुविधा दी जाती है और लोग भी इसमें प्रवेश करके पक्षियों को करीब से देख सकते हैं। यह एक बड़ी पिंजरे जैसी संरचना होती है, जिसमें पक्षियों के लिए उडऩे और रहने की पर्याप्त जगह होती है और लोग भी इसमें चल फिर सकते हैं। 

इसमें पक्षियों के लिए पेड़, झाड़ियां, पानी और अन्य सुविधाएं होती हैं। यह पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय आकर्षण है, जो पक्षियों को करीब से देखने और उनके बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। एवियरी पक्षियों के संरक्षण में भी मदद करती है, खासकर उन प्रजातियों के लिए जो खतरे में हैं।