वर्कआउट के बाद हार्ट अटैक, पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का निधन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वह वर्कआउट करने के बाद वॉशरूम गए, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो घरवालों के चेक करने पर अचेत अवस्था में मिले।

जाने-माने बॉडी बिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का निधन हो गया है। वह 42 साल के थे। वर्कआउट के बाद हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। उनका शव वॉशरूम में मिला था।

कहा जा रहा है कि वह वर्कआउट करने के बाद वॉशरूम गए, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो घरवालों के चेक करने पर अचेत अवस्था में मिले।

प्रेमराज ने 2014 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

परिजनों ने बताया कि प्रेमराज हर तरह के नशीले पदार्थों से दूर रहता था और सही खान-पान भी करता था। वह एक फिटनेस कोच और जिम इंस्ट्रक्टर भी थे। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और जिमिंग में काफी नाम कमाया।

वह हमेशा की तरह वर्कआउट करने के बाद वॉशरूम चला गया, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आने पर उसके परिजनों ने उसे फोन किया। इसके बाद जब उन्होंने उसे देखा तो वह बेहोशी की हालत में मिले। परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्रेमराज के भाई राहुल ने कहा कि प्रेमराज युवाओं को नशे से दूर रहने, फिट रहने और जिम ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करते थे। वह 1993 से जिमिंग कर रहे हैं और उन्होंने सभी स्तरों पर प्रतिस्पर्धा की और कई पुरस्कार जीते। मिस्टर कोटा, मिस्टर राजस्थान और कई बार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। वह 2016 से 2018 तक मिस्टर राजस्थान रहे। प्रेमराज कोटा अरोड़ा सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे।

 

,