Former President Pranab Mukharjee Health Condition Critical In Delhi Army Hospital
https://twitter.com/CitiznMukherjee/status/1294511038700777472?s=20
प्रणब मुखर्जी (Former President)की हालत में सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपॉर्ट पर हालत नाजुक
प्रणब मुखर्जी (Former President)दिल्ली के आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं। उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट होने के बाद सर्जरी हुई थी। इसी दौरान वह कोरोना वायरस(COVID19) संक्रमित पाए गए थे। उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपॉर्ट पर रखा गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
https://twitter.com/ani_digital/status/1295250027787493376?s=20
नई दिल्ली
पूर्व राष्ट्रपति(PRESIDENT) प्रणब मुखर्जी (Former President) की हालत में फिलहाल कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। सोमवार सुबह आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल दिल्ली की ओर से कहा गया कि प्रणब मुखर्जी (Former President) की हालत नाजुक है। हालांकि अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि प्रणब मुखर्जी (Former President) के क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया है।
दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि प्रणब मुखर्जी (Former President) पर सघन निगरानी की जा रही है। उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। वहीं उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि उनके पिता की हालत स्थिर है।
The condition of #PranabMukherjee continues to be critical. His vital and clinical parameters are stable. He is on ventilatory support and is being closely monitored: Army Hospital (R&R), Delhi (ANI)
कोरोना वायरस(COVID19) मिला था पॉजिटिव
84 साल के पूर्व राष्ट्रपति(PRESIDENT) प्रणब मुखर्जी (Former President) के मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए की गई सर्जरी की गई थी। सर्जरी से पहले उनका कोरोना वायरस(COVID19) टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था।
सर्जरी के बाद से लगातार हालत नाजुक
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति(PRESIDENT) प्रणब मुखर्जी (Former President) को दिल्ली कैंट के आर्मी अस्पताल में 10 अगस्त को 12.07 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। उनकी चिकित्सकीय जांच में उनके दिमाग में बड़ा सा थक्का नजर आया जिसके लिए उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बयान में कहा गया, 'ब्रेन सर्जरी के बाद से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखा है। वह अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।'