भोपाल: उज्जैन नगरी में महाकाल मंदिर से करीब 4 किमी दूर सदावल में 13 करोड़ रुपयों की लागत से चार हेलीपैड बनाये जायेंगे। सदावल से सडक़ मार्ग द्वारा सीधे महाकाल मंदिर पहुंचा जा सकेगा। इसके लिये विमानन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के दाताना में हवाई पट्टी है तथा इसका विस्तार होने जा रहा है जिसके लिये आने वाले आम बजट में धनराशि का प्रस्ताव शामिल किया जा रहा है क्योंकि इसके लिये वहां भूमि का अधिग्रहण भी होगा।
उज्जैन की पुलिस लाइन ग्राउंड में भी हेलीपेड है परन्तु वाकणकर पुल के पास हेलीपैड बनाये जाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है तथा उसके स्थान पर महाकाल मंदिर से 4 किमी दूर सदावल में चार हेलीपैड बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है तथा वहां हेलीपैड के साथ वीवीआईपी के लिये लाऊंज आदि सुविधाएं भी विकसित की जाएगी।