भोपाल: राज्य के विधि विभाग ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम 2012 के तहत स्टेट बार कौंसिल में रजिस्टर हुये 3700 नये वकीलों को अपना विधि व्यवसाय प्रारंभ करने के लिये कुल 4 करोड़ 44 लाख रुपये जारी किये हैं। प्रत्येक नये वकील को 12 हजार रुपये फर्नीचर यानि कुर्सी-मेज खरीदने के लिये बार कौंसिल के माध्यम से दिये जायेंगे।
हालांकि बार कौंसिल में 4 हजार 595 नये वकील रजिस्टर्ड हुये हैं परन्तु फिलहाल 3700 नये वकीलों के लिये यह अनुदान जारी किया गया है। उक्त स्कीम के तहत 12 हजार रुपये अनुदान लेने के लिये प्रत्येक नये वकील को शपथ-पत्र देना होगा कि वह अधिवक्ता के रुप में ही व्यवसाय करेगा तथा अन्य कोई व्यवसाय नहीं करेगा और यदि अनुदान लेने के बाद 5 वर्ष के पूर्व वह विधि व्यवसाय बंद करता है तो उसे तीन माह के अंदर यह 12 हजार रुपये की राशि लौटाना होगी।